दिल्ली सरकार मीणा की नियुक्ति पर रोक के लिए हाइकोर्ट जायेगी
नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को फैसला किया कि वह उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख एमके मीणा को भ्रष्टाचार निरोधक निकाय के कामकाज में कथित रूप से बाधा डालने की कोशिश से रोकने के लिए हाइकोर्ट का रुख करेगी. दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल नजीब जंग को राष्ट्रीय राजधानी में नौकरशाहों को […]
नयी दिल्ली. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को फैसला किया कि वह उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख एमके मीणा को भ्रष्टाचार निरोधक निकाय के कामकाज में कथित रूप से बाधा डालने की कोशिश से रोकने के लिए हाइकोर्ट का रुख करेगी. दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल नजीब जंग को राष्ट्रीय राजधानी में नौकरशाहों को नियुक्त करने के संपूर्ण अधिकार देनेवाली केंद्र सरकार की अधिसूचना को चुनौती देने संबंधी मुकदमे में एक ताजा अर्जी दाखिल करने का फैसला किया है. इससे पूर्व भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के आप सरकार द्वारा नामित प्रमुख एसएस यादव ने मीणा पर उन्हें धमकी देने और दबाव डालने का आरोप लगाया. उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच शक्ति संघर्ष का नतीजा है कि इस समय दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के दो प्रमुख हैं.