सीबीएसइ के पाठ्यक्रम में योग प्रशिक्षण होगा शामिल
सीबीएसइ ने दिया स्कूलों को निर्देश, योग की चले एक क्लाससंवाददाता, रांचीअब स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन के अलावा योग की भी ट्रेनिंग दी जायेगी. सीबीएसइ के निर्देश पर इसे तमाम स्कूलों में लागू किया गया है. सीबीएसइ ने योग को एकेडमिक कॉलिकुलम में शामिल कर दिया हैं. बोर्ड के अनुसार इसी सेशन से इसे लागू […]
सीबीएसइ ने दिया स्कूलों को निर्देश, योग की चले एक क्लाससंवाददाता, रांचीअब स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन के अलावा योग की भी ट्रेनिंग दी जायेगी. सीबीएसइ के निर्देश पर इसे तमाम स्कूलों में लागू किया गया है. सीबीएसइ ने योग को एकेडमिक कॉलिकुलम में शामिल कर दिया हैं. बोर्ड के अनुसार इसी सेशन से इसे लागू किया जायेगा. इसके लिए समुचित निर्देश स्कूलों में भेज दिया गया हैं. इसी सेशन से योग की ट्रेनिंग देने का निर्देश सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों को दिया है. शुरुआत में यह क्लास छठी से दसवीं तक के क्लास के लिए लागू किया गया है. छठी से दसवीं तक के स्टूडेंट्स को अभी योग की ट्रेनिंग दी जायेगी.फिजिकल एजुकेशन की जगह अब योग ट्रेनिंग सीबीएसइ के हर स्कूलों में अब फर्स्ट क्लास योग का होगा. फर्स्ट क्लास मे योग की ट्रेनिंग स्टूडेंट्स को दी जायेगी. अभी तक अधिकांश स्कूलों में स्टूडेंट्स को फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई करवायी जा रही थी.