झारखंड स्टेट लाइवलीहुड चला रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम (आवश्यक, तसवीर ट्रैक पर है—–पढ़ लें)

संवाददातारांची : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा है कि गांव का हर युवा हुनरमंद बने और इसी लक्ष्य को पाने के लिए झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी लगातार प्रयासरत है. कौशल प्रशिक्षण केंद्र एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 10:04 PM

संवाददातारांची : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा कई प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने कहा है कि गांव का हर युवा हुनरमंद बने और इसी लक्ष्य को पाने के लिए झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी लगातार प्रयासरत है. कौशल प्रशिक्षण केंद्र एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इंडिया कैन प्रशिक्षण केंद्र हॉस्पिटेलिटी, कस्टमर रिलेशन सर्विस, बीपीओ और डेटा इंट्री ऑपरेटर व ऑफिस अस्सिटेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ग्रामीण विकास ट्रस्ट प्रशिक्षण केंद्र हॉस्पिटेलिटी, डीटीपी एवं कंप्यूटर हार्डवेयर एवं रिटेल सेक्टर के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. डॉन बास्को प्रशिक्षण में इलेक्ट्रिशियन, आइटी, नर्सिंग, ब्यूटिशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी प्रशिक्षण केंद्र में आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था है, जिसके तहत सारे अत्याधुनिक आधारभूत संरचना उपलब्ध कराये गये हैं. जेएसएलपीएस के विशेष सचिव सह सीइओ परितोष उपाध्याय ने इन प्रशिक्षण केंद्र को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बताया है. साथ ही इन एजेंसियों को 75 फीसदी प्रशिक्षुओं को रोजगार दिलाना अनिवार्य है. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत शुरू किये गये इन प्रशिक्षण केंद्र से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने में मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version