सीसीएल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

वरीय संवाददातारांची. सीसीएल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक शुक्रवार को निदेशक तकनीकी पीके तिवारी की अध्यक्षता में हुई. श्री तिवारी ने कहा कि सीसीएल में राजभाषा हिंदी में श्रेष्ठ कार्य हो रहे हैं तथा इच्छाशक्ति में सकारात्मक बदलाव लाकर कर्मियों द्वारा और बेहतर कार्य हिंदी में किये जा सकते हैं. निदेशक(कार्मिक) आरएस महापात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददातारांची. सीसीएल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक शुक्रवार को निदेशक तकनीकी पीके तिवारी की अध्यक्षता में हुई. श्री तिवारी ने कहा कि सीसीएल में राजभाषा हिंदी में श्रेष्ठ कार्य हो रहे हैं तथा इच्छाशक्ति में सकारात्मक बदलाव लाकर कर्मियों द्वारा और बेहतर कार्य हिंदी में किये जा सकते हैं. निदेशक(कार्मिक) आरएस महापात्र ने कहा कि सीसीएल पूरे वर्ष लगातार हिंदी कार्यशाला, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर राजभाषा के प्रति लोगों को प्रेरित करने का कार्य करता है. निदेशक सुबीर चंद्रा ने सभी विभागों को हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. वरीय अधिकरी डॉ एन बनर्जी ने मंच संचालन किया. धन्यवाद ज्ञापन वीएन प्रसाद ने किया. राजभाषा में काम करनेवाले पुरस्कृत राजभाषा में श्रेष्ठ कार्य करनेवाले क्षेत्रों तथा मुख्यालय के विभागों को पुरस्कार प्रदान किया. प्रथम : कथारा क्षेत्र, द्वितीय: कुजू क्षेत्र, तृतीय : एनके क्षेत्र. मुख्यालय से प्रथम : जनसम्पर्क विभाग, द्वितीय : भरती विभाग तथा तृतीय : पेंशन सेल रहा.

Next Article

Exit mobile version