अब सुबह आठ बजे से चलेंगे सरकारी स्कूल

सोमवार से शुक्रवार तक दो बजे होगी छुट्टीप्रतिदिन अब 1.30 बजे दिया जायेगा मध्याह्न भोजन संवाददाता, रांचीराज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के संचालन के समय में बदलाव कर दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. विद्यालय अब सोमवार से शुक्रवार प्रात: आठ बजे से दो बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 10:05 PM

सोमवार से शुक्रवार तक दो बजे होगी छुट्टीप्रतिदिन अब 1.30 बजे दिया जायेगा मध्याह्न भोजन संवाददाता, रांचीराज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के संचालन के समय में बदलाव कर दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है. विद्यालय अब सोमवार से शुक्रवार प्रात: आठ बजे से दो बजे तक खुले रहेंगे. मध्यावकाश 10.30 बजे से 11.45 बजे तक होगा. मध्याह्न भोजन 1.30 बजे दिया जायेगा. शनिवार को विद्यालय प्रात: आठ से 11.30 बजे तक चलेगा. शनिवार को भोजनावकाश 11 से 11.30 बजे तक होगा. विद्यालय का नया समय एक जुलाई से प्रभावी होगा. शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार, छात्रहित एवं विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. पहले विद्यालय की कार्य अवधि दस से चार बजे तक थी. पूर्व में 1.30 बजे बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाता था. मध्याह्न भोजन के बाद काफी संख्या में बच्चे स्कूल से चले जाते थे. अब मध्याह्न भोजन के बाद छुट्टी हो जायेगी. ऐसे में बच्चे मध्याह्न भोजन तक विद्यालय में रहेंगे. इसके अलावा शिक्षकों को विद्यालय अवधि के बाद कार्य के लिए शिक्षा कार्यालय जाने का समय भी मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version