इज ऑफ डुइंग बिजनेस योजना की जानकारी दी
रांची. झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) के सभागार में मुख्य कारखाना निरीक्षक अरूण कुमार मिश्र इज ऑफ डुइंग बिजनेस की योजना की जानकारी दी गयी. इसमें सेल्फ सर्टिफिकेशन कम कंसोलिडेटेड एनुअल रिटर्न स्कीम के बारे में बताया गया. इसके तहत आने वाले उद्योगों का पांच साल में सिर्फ एक बार डेवलेपमेंट विजिट कम इंस्पेक्शन होगा. […]
रांची. झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) के सभागार में मुख्य कारखाना निरीक्षक अरूण कुमार मिश्र इज ऑफ डुइंग बिजनेस की योजना की जानकारी दी गयी. इसमें सेल्फ सर्टिफिकेशन कम कंसोलिडेटेड एनुअल रिटर्न स्कीम के बारे में बताया गया. इसके तहत आने वाले उद्योगों का पांच साल में सिर्फ एक बार डेवलेपमेंट विजिट कम इंस्पेक्शन होगा. इस स्कीम को स्वीकृत करने वाले उद्यमी स्वेच्छा से इससे बाहर भी आ सकते. उद्यमी को हर वर्ष एकमुश्त रिटर्न देना होगा. बैठक में पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल, एनसी अग्रवाल, अरूण खेमका, उपाध्यक्ष योगेन्द ओझा, चन्द्रकांत रायपत, सचिव दीपक मारू, संयुक्त सचिव रणधीर शर्मा, निशांत प्रकाश समेत अन्य लोग उपस्थित थे.