कमल किशोर भगत कॉटेज छह में शिफ्ट

रांची : कमल किशोर भगत को शुक्रवार को कॉटेज संख्या छह में शिफ्ट किया गया. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें कुछ आवश्यक जांच के लिए परामर्श दिया गया है. जांच के लिए ब्लड सैंपल शुक्रवार को भेजा गया. रिपोर्ट शनिवार को आने की संभावना है. जांच रिपोर्ट के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 5:53 AM
रांची : कमल किशोर भगत को शुक्रवार को कॉटेज संख्या छह में शिफ्ट किया गया. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें कुछ आवश्यक जांच के लिए परामर्श दिया गया है. जांच के लिए ब्लड सैंपल शुक्रवार को भेजा गया. रिपोर्ट शनिवार को आने की संभावना है. जांच रिपोर्ट के आधार पर दवा का परामर्श दिया जायेगा. पहले से वह जो दवा खा रहे हैं, उसे जारी रखने को कहा गया है.
गौरतलब है कि डॉ केके सिन्हा के साथ मारपीट मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद वह जेल में हैं. जेल जाने के बाद कमल किशोर भगत ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स के मेडिसिन आइसीयू में भरती कराया गया था. वहां उनका इलाज चल रहा है. शुक्रवार को कई लोग उनसे मिलने पहुंचे.
सुखदेव भगत मिलने पहुंचे
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत शुक्रवार को आजसू नेता कमल किशोर भगत से मिलने रिम्स पहुंचे. श्री भगत के साथ कांग्रेस नेता राजीव रंजन प्रसाद और राजेश गुप्ता छोटू भी थे. श्री भगत ने रिम्स में गुमला जिले के घायल कार्यकर्ता से भी मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version