चोरी रोक नहीं पाये,सुबह में बिजली काट बढ़ायी परेशानी
रांची: हरमू, किशोरगंज, हिंदपीढ़ी में रह रहे लोगों को सरकार पानी चोर मानती है. इन क्षेत्रों में पानी चोरी रोकने के लिए सुबह में दो घंटे बिजली काटी जा रही है. पिछले दिनों से राजधानी में पानी के लिए हाहाकार मचा रहा, पर रास्ता निकालने के बजाय जिला प्रशासन ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया.प्रभात […]
रांची: हरमू, किशोरगंज, हिंदपीढ़ी में रह रहे लोगों को सरकार पानी चोर मानती है. इन क्षेत्रों में पानी चोरी रोकने के लिए सुबह में दो घंटे बिजली काटी जा रही है. पिछले दिनों से राजधानी में पानी के लिए हाहाकार मचा रहा, पर रास्ता निकालने के बजाय जिला प्रशासन ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया.
तय किया गया कि जिन इलाकों में मोटर से पानी की चोरी होती है, वहां जलापूर्ति के समय बिजली काट दी जाये. सरकारी फरमान पर अमल होना शुरू हो गया है. इधर, ऐसे लोग सजा भुगत रहे हैं, जिन्होंने गलती नहीं की है.
पिछले दिनों जिला प्रशासन, नगर निगम, पेयजल और बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई थी. पेयजल संकट की बात उठी, तो विभागीय अधिकारियों की दलील थी कि अवैध कनेक्शन और मोटर से पानी चोरी के कारण आपूर्ति बाधित होती है. इसके बाद बिजली विभाग को पेयजल आपूर्ति के दौरान बिजली काटने का आदेश मिला. सुबह छह बजे से आठ बजे तक बिजली काटने का निर्णय लिया गया.
कर्मी ही देते हैं अवैध कनेक्शन
सप्लाई पानी के लिए विभागीय लोग ही अवैध कनेक्शन देते हैं. आम लोगों से विभागीय लोग अवैध पैसा लेकर कनेक्शन उपलब्ध करा देते हैं. मोटर से पानी की चोरी रोकने के लिए भी विभागीय स्तर पर कभी कार्रवाई नहीं हुई. निगम के स्तर पर भी कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई.