कांग्रेस ने ऊर्जा संचरण निगम पर लगाया आरोप

रांची : प्रदेश कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे से मिल कर ऊर्जा संचरण निगम में करोड़ों के टेंडर में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि ऊर्जा संचरण निगम द्वारा एक करोड़ से अधिक का टेंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 7:54 AM
रांची : प्रदेश कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे से मिल कर ऊर्जा संचरण निगम में करोड़ों के टेंडर में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि ऊर्जा संचरण निगम द्वारा एक करोड़ से अधिक का टेंडर 30 मई को निकाला गया था. इसमें रांची स्थित लाइन का मेंटनेंस किया जाना था. फिर इसे 12 जून को रद्द कर दिया गया. इसके बाद 21 जून को चुपके से तीन पार्टी को टेंडर दे दिया गया. इसी तरह संचरण निगम के एमडी के आवास व कार्यालय में भी बिना निविदा के ही काम हो रहा है.
पार्टी ने पूरे मामले की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ऊर्जा विभाग के मंत्री भी है. उनकी नाक के नीचे ही भ्रष्टाचार हो रहा है. अधिकारी कहते हैं कि ऊपर के आदेश से ऐसा किया जा रहा है. यदि पूरे मामले की जांच नहीं करायी गयी, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगा. शिष्टमंडल के आग्रह पर प्रधान सचिव ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में शमशेर आलम, राजेश, राजीव रंजन, आभा सिन्हा, अजय राय, सलीम खान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version