सतर्क रहें, नहीं तो राज्य को दिल्लीवाले लूट लेंगे

झाविमो विधायकों ने उपवास तोड़ा, बोले बाबूलाल मरांडी रांची : झाविमो विधायक प्रदीप यादव और प्रकाश राम स्थानीयता और नियोजन नीति की मांग को लेकर 48 घंटे के उपवास पर रहे. पार्टी नेता बाबूलाल मरांडी और डॉ सबा अहमद ने शुक्रवार को दोनों विधायकों का उपवास तोड़वाया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह और पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 7:57 AM
झाविमो विधायकों ने उपवास तोड़ा, बोले बाबूलाल मरांडी
रांची : झाविमो विधायक प्रदीप यादव और प्रकाश राम स्थानीयता और नियोजन नीति की मांग को लेकर 48 घंटे के उपवास पर रहे. पार्टी नेता बाबूलाल मरांडी और डॉ सबा अहमद ने शुक्रवार को दोनों विधायकों का उपवास तोड़वाया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह और पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी धरना स्थल पहुंचे.
सभा को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्र और राज्य सरकार को कोसा. श्री मरांडी ने कहा कि यह सरकार आसानी से सुनने वाली नहीं है. विधायकों ने संघर्ष की शुरुआत की है. इस आवाज को गांव-गांव तक पहुंचाना है. लोगों के दिलों तक ले जाना है. हम सजग, सतर्क और चौकीदार बन कर जनता को जगाते नहीं रहे, तो दिल्ली वाले झारखंड को लूट कर ले जायेंगे.
श्री मरांडी ने कहा कि पार्टी नौजवानों को गांव-गांव में खड़ा करे. जिस दिन नौजवान जाग गये, उस दिन इस सरकार का चलना और चलाना मुश्किल हो जायेगा. श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि सरकार बनते ही नियोजन नीति बन जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तो 30 अप्रैल की तिथि भी घोषित कर दी, लेकिन अब बिहार चुनाव की बात कही जा रही है. भाजपा झारखंड की जनता नहीं, बिहार की राजनीति करती है. बिहार चुनाव के लिए पैसे और वोट के प्रबंधन में जुटी है.
झाविमो नेता ने कहा कि आज हम सजग नहीं रहे, तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. आज जो नियुक्ति हो रही है, वह फिर 40 साल बाद मिलने वाली है. यहां के लोगों को 40 वर्ष इंतजार करना होगा. इसमें एक नहीं, दूसरी पीढ़ी पार कर जायेगी. झारखंड के लोगों को संघर्ष करना होगा. विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा : डोमिसाइल की बात होती है, तो आदिवासी-गैर आदिवासी के नाम पर लड़ाया जाता है. यह मुद्दा आदिवासियों का नहीं है.
आदिवासी हमारी मदद कर रहे हैं. हम झारखंड में रहने वाले हर किसी के लिए अधिकार मांग रहे हैं, लेकिन यहां की नौकरियां बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के लोग ले जा रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि गैर आरक्षित सीट पर ही बाहर के लोग कब्जा जमा रहे हैं. झारखंड को प्रयोग और उपयोग की चीज समझ लिया गया है. रवींद्र राय कह रहे हैं झाविमो को झामुमो में शामिल हो जाना चाहिए. पहले चुनाव में 22 सौ वोट लाने वाले नेता जनाधार की बात कर रहे हैं. जिनकों बाबूलाल ने नेता बनाया है, वे ही आज हमें नसीहत दे रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस का चाल-चरित्र एक है. हम कहेंगे कि भाजपा को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए.
डॉ सबा अहमद ने कहा कि पिछले 15 वर्षो में झारखंड के लोगों के चेहरे में रौनक नहीं आयी. हर तरफ मायूसी है. मौके पर झाविमो नेता रामचंद्र केशरी, लक्ष्मण स्वर्णकार, शिवलाल महतो, रमेश राही, सुनील साहू, संतोष कुमार, सुनीता, राजीव रंजन मिश्र, उत्तम यादव, आदित्य मोनू सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version