राज्य के कनीय अभियंता पीएम से मिलने जायेंगे
रांची : राज्य के कनीय अभियंता अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने 28 जून को हजारीबाग जायेंगे. उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देंगे, साथ ही झारखंड सरकार द्वारा किये जा रहे भेदभाव से भी अवगत करायेंगे. झारखंड डिप्लोमा अभियंता संघ ने इसके लिए प्रधानमंत्री सचिवालय को पहले ही पत्र भेज कर […]
रांची : राज्य के कनीय अभियंता अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने 28 जून को हजारीबाग जायेंगे. उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देंगे, साथ ही झारखंड सरकार द्वारा किये जा रहे भेदभाव से भी अवगत करायेंगे. झारखंड डिप्लोमा अभियंता संघ ने इसके लिए प्रधानमंत्री सचिवालय को पहले ही पत्र भेज कर मिलने का समय मांगा है.
क्या है मामला : मामला सामान्य वर्ग के डिप्लोमाधारी अभियंताओं से जुड़ा हुआ है. इसके वरीय अभियंता अब सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं.
इस पद पर भी काम करते हुए उन्हें वर्षो हो गये हैं. ऐसे में पूर्व की सरकार ने उन्हें कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नति देने का फैसला लिया था. बाद में सामान्य कोटि के अभियंताओं को छोड़ शेष को प्रमोशन दे दिया गया. इस पर संघ ने आपत्ति की. संघ ने वरीयता के आधार पर प्रोन्नति मांगी, पर इस पर कोई विचार नहीं किया गया.