बीएसएनएल के डेटा प्लान महंगे

रांची : भारत संचार निगम लिमिटेड के डेटा प्लान महंगे हो गये हैं. कंपनी ने दरें तो नहीं बढ़ायी हैं, लेकिन अवधि में कमी कर दी है. एक ओर कंपनी फ्री नाइट कॉलिंग और फ्री रोमिंग इनकमिंग जैसी सुविधा दे रही है, वहीं दूसरी और डेटा प्लान महंगा करती जा रही है. कंपनी ने डेटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:02 AM
रांची : भारत संचार निगम लिमिटेड के डेटा प्लान महंगे हो गये हैं. कंपनी ने दरें तो नहीं बढ़ायी हैं, लेकिन अवधि में कमी कर दी है. एक ओर कंपनी फ्री नाइट कॉलिंग और फ्री रोमिंग इनकमिंग जैसी सुविधा दे रही है, वहीं दूसरी और डेटा प्लान महंगा करती जा रही है. कंपनी ने डेटा प्लान की अवधि छह दिनों तक कम कर दी है. इससे लोगों का मासिक खर्च बढ़ गया है.
30 दिनों के लिए शुरू की गयी योजनाओं की अवधि अब घटा कर 15 दिन तक कर दी गयी है. कंपनी ने सबसे ज्यादा प्रचलित प्लान 155 की अवधि को 26 दिनों से घटाकर 22 दिन कर दिया है. प्लान 198 में 30 दिनों की अवधि घटा कर 28 दिन कर दी गयी है. इसमें 1.1 जीबी डेटा दिया जा रहा है. हाल में पेश किये गये 68 के प्लान में एक जीबी डेटा के लिए 10 दिन की अवधि को घटा कर सात दिन कर दिया गया है. प्लान 139 में 21 दिन की अवधि को 15 दिन कर दिया गया है. इस प्लान में एक जीबी डेटा दिया जा रहा है. 98 रुपये के प्लान में 650 एमबी डेटा के लिए अब 17 दिन के बजाय 16 दिन की वैधता दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version