Advertisement
दारोगा-सिपाही के बाद अब मुंशियों को हटाने का आदेश
रांची : एक ही जिले में कई वर्षो से जमे दारोगा व सिपाहियों का तबादला करने के बाद पुलिस मुख्यालय ने साक्षर सिपाही (मुंशी) को हटाने का आदेश दिया है.मुख्यालय ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर सभी जिलों के एसपी से कहा है कि एक ही जगह पर तीन साल या इससे अधिक समय […]
रांची : एक ही जिले में कई वर्षो से जमे दारोगा व सिपाहियों का तबादला करने के बाद पुलिस मुख्यालय ने साक्षर सिपाही (मुंशी) को हटाने का आदेश दिया है.मुख्यालय ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर सभी जिलों के एसपी से कहा है कि एक ही जगह पर तीन साल या इससे अधिक समय से काम कर रहे मुंशी को हटा कर दूसरे जगह पदस्थापित करें. यदि किसी मुंशी को उसी जगह पर रखना बहुत जरूरी हो, तो इसके लिए संबंधित रेंज के डीआइजी से लिखित अनुमति लें. मौखिक अनुमति पर किसी के बारे में फैसला नहीं लें. मुख्यालय ने जिलों के एसपी से कहा है कि 16 जुलाई तक आदेश का अनुपालन कर मुख्यालय को सूचित करें.
जानकारी के मुताबिक मुख्यालय को इस बात की जानकारी मिली थी कि थाना, इंस्पेक्टर ऑफिस, डीएसपी, एसपी या अन्य अधिकारियों के कार्यालयों में वर्षो से एक ही साक्षर सिपाही मुंशी के रूप में काम कर रहे हैं. कई मुंशी अपने से सीनियर पर भी भाड़ी पड़ते हैं. अधिकारी बदल जाते हैं, लेकिन वह जहां के तहां बने रहते हैं. कई बार इस तरह के मामले भी सामने आयें, जब ये मुंशी खास मामलों में अपने अफसरों को प्रभावित कर मन मुताबिक काम करवा लेते हैं. पिछले साल रांची जिला के एक अधिकारी के मुंशी ने सरकारी अधिवक्ता तक से पैसे की मांग कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement