विश्व मधुमेह दिवस पर जीएंडएच में कार्यक्रम
फोटो फोल्डर मेंरांची. जीएंडएच स्कूल में विश्व मधुमेह दिवस पर शनिवार को कार्यक्रम हुआ. स्कूल के बच्चों को इसके रोकथाम के बारे में जानकारी दी गयी. शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि कहा कि मधुमेह बच्चे, बूढ़े व जवान सभी को हो रहा है. यह विभिन्न रोगों की जड़ है. इसके बचाव के कई बातों […]
फोटो फोल्डर मेंरांची. जीएंडएच स्कूल में विश्व मधुमेह दिवस पर शनिवार को कार्यक्रम हुआ. स्कूल के बच्चों को इसके रोकथाम के बारे में जानकारी दी गयी. शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि कहा कि मधुमेह बच्चे, बूढ़े व जवान सभी को हो रहा है. यह विभिन्न रोगों की जड़ है. इसके बचाव के कई बातों का खास ख्याल रखना आवश्यक है. भोजन में पौष्टिक आहार और संतुलित भोजन के साथ संयम से रहे, तो काफी हद तक इससे निजात पाया जा सकता है.