मैं तो प्रेम दिवानी मेरा दर्द न जाने कोई…

मोरहाबादी में सुबह सवेरे का हुआ आयोजनफोटो फोल्डर मेंरांची. कला संस्कृति खेल कूद व युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित सुबह सवेरे कार्यक्रम में शनिवार को गायिका मृणालिनी अखौरी भजन और गीत पेश की. उन्होंने हरि मैं तो प्रेम दिवानी मेरा दर्द न जाने कोई…, मंगल भवन अमंगल हारी…, मंगल मूर्ति राम दुलारे…,मचा गयो रे बिहारी…, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 2:04 PM

मोरहाबादी में सुबह सवेरे का हुआ आयोजनफोटो फोल्डर मेंरांची. कला संस्कृति खेल कूद व युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित सुबह सवेरे कार्यक्रम में शनिवार को गायिका मृणालिनी अखौरी भजन और गीत पेश की. उन्होंने हरि मैं तो प्रेम दिवानी मेरा दर्द न जाने कोई…, मंगल भवन अमंगल हारी…, मंगल मूर्ति राम दुलारे…,मचा गयो रे बिहारी…, दिल में हलचल मचाये गयो रे…, मेरा जीवन तेरी हरी शरण…, आते जाते राम कृष्ण नाम…, रघुपति राघव राजा राम…, आदि भजन प्रस्तुत किये. मौके पर कला संस्कृति विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह, खादी बोर्ड के चेयरमैन जयनंदु आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ कमल बोस ने किया.

Next Article

Exit mobile version