लाइफ रिपोर्टर @ रांची इंटरनेट के जमाने मंे भी लोगों में पढ़ने की रुचि नहीं घटी है. अच्छी पुस्तकों को लेकर अभी भी पाठकों में रुचि बरकरार है. नयी पीढ़ी में भी रीडिंग हैबिट बढ़ी है. यह सही है कि इंटरनेट पर पुस्तकें उपलब्ध हैं. बहुत सारी जानकारियां लोगों को कंप्यूटर पर मिल जाती है, लेकिन पुस्तकों का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. ये बातें शनिवार को बुक जोन के संचालक विनोद पोद्दार और विशाल पोद्दार ने कहीं. वे बुक जोन की अपर बाजार शाखा के एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. विनोद पोद्दार ने कहा कि रांची पिछले कुछ वर्षों में एजुकेशन हब के रूप में विकसित हुआ है और यहां पुस्तक प्रेमियों की अच्छी तादाद है. पुस्तकों पर विशेष ऑफरबुक जोन की दोनों शाखाओं में विशेष ऑफर दिया जा रहा है. 10वीं कक्षा के ऊपर के विद्यार्थियों को पाठय पुस्तकों को कॉस्ट प्राइस पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके तहत विद्यार्थी 40 प्रतिशत तक छूट पा सकेंगे. विद्यार्थियों को आइ कार्ड दिखाना होगा. सामान्य फिक्शन व नन फिक्शन पुस्तकों में 20 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. दोनों ही शाखाओं में 28 जून से 12 जुलाई तक पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा. सबसे ज्यादा पढ़ी जानी वाली पुस्तकेंसबसे ज्यादा पढ़ी जानीवाली पुस्तकों में हैरी पॉटर सीरीज, द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, थिंक एंड ग्रो रिच, न्यू मून आदि शामिल हैं. भारतीय लेखकों में युवा चेतन भगत व अमीश त्रिपाठी की पुस्तकें पसंद कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
लोगों में रीडिंग हैबिट बढ़ी है : विनोद पोद्दार
लाइफ रिपोर्टर @ रांची इंटरनेट के जमाने मंे भी लोगों में पढ़ने की रुचि नहीं घटी है. अच्छी पुस्तकों को लेकर अभी भी पाठकों में रुचि बरकरार है. नयी पीढ़ी में भी रीडिंग हैबिट बढ़ी है. यह सही है कि इंटरनेट पर पुस्तकें उपलब्ध हैं. बहुत सारी जानकारियां लोगों को कंप्यूटर पर मिल जाती है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement