मुंबई. बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर विद्या बालन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं. बॉलीवुड में चर्चा है कि नवोदित निर्देशक मनीष गुप्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए मनीष ने विद्या बालन से बात की है. मनीष का कहना है कि विद्या को पटकथा पसंद आ गयी है और अब उनकी मंजूरी का इंतजार है. मनीष ने कहा, मैंने इंदिरा गांधी पर 26 किताबें पढ़ी हैं. मैंने उनके करीबी लोगों से भी जानकारियां हासिल की है. तैयारी हमारी पूरी है, निर्माता भी मिल गये हैं. बस, इंतजार है गांधी परिवार की मंजूरी का.निर्देशक ने कहा कि इस फिल्म को पूरी गंभीरता से बनाया जायेगा और कोई नाच-गाना नहीं रखा जायेगा. उन्होंने कहा, हम इंदिरा गांधी को नाचते हुए कैसे दिखा सकते हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में राजीव गांधी और संजय गांधी के किरदार भी रचे जायेंगे. लेकिन यह किरदार कौन निभायेगा, यह तय नहीं हुआ है. निर्देशक के मुताबिक, यह आम बॉलीवुड फिल्मों से बिलकुल अलग हट कर होगी.
विद्या बालन निभायेंगी इंदिरा गांधी का किरदार
मुंबई. बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर विद्या बालन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं. बॉलीवुड में चर्चा है कि नवोदित निर्देशक मनीष गुप्ता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए मनीष ने विद्या बालन से बात की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement