केडी-डकरा मुख्य मार्ग पर ट्रकों का कब्जा!….ओके

फोटो :-खलारी. केडी-डकरा मुख्य मार्ग पर शाम होते ही कोयला ट्रकों का कब्जा हो जाता है. हाल ही में सीसीएल ने 10 करोड़ रुपये की लागत से उक्त मार्ग का निर्माण कराया है. शाम होते ही सड़क पर तीन लेन में कोयला ट्रक खड़े हो जाते हैं. पिपरवार तथा एनके एरिया से रांची जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 6:04 PM

फोटो :-खलारी. केडी-डकरा मुख्य मार्ग पर शाम होते ही कोयला ट्रकों का कब्जा हो जाता है. हाल ही में सीसीएल ने 10 करोड़ रुपये की लागत से उक्त मार्ग का निर्माण कराया है. शाम होते ही सड़क पर तीन लेन में कोयला ट्रक खड़े हो जाते हैं. पिपरवार तथा एनके एरिया से रांची जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है. प्रतिदिन करीब 500 ट्रक कोयला लेकर केडी-डकरा मुख्य मार्ग से होते हुए क्षेत्र से बाहर निकलते हैं. दोपहर बाद ट्रकों पर कोयला लोड करने का काम शुरू होता है. वहीं शाम चार बजे से रात नौ बजे तक केडी बाजार में नो इंट्री होता है. यही वजह है कि कोयला लेकर आनेवाले ट्रक केडी आंबेडकर चौक के पास लाइन लगा कर सड़क किनारे खड़े रहते हैं. सड़क पर ट्रकों के खड़े रहने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. सूचना होने के बावजूद पुलिस व सीसीएल प्रबंधन कार्रवाई नहीं करता. एनके एरिया के तत्कालीन महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों ने केडी आंबेडकर चौक के समीप एक खाली जगह को ट्रक खड़ा करने के लिए चिह्नित किया था, लेकिन मामला अधर में है.

Next Article

Exit mobile version