हम 2016 में फिर जीतेंगे : ममता
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि लोकतंत्र में आखिरी फैसला लोगों का होता है. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चार साल में जो विकास कार्य किये हैं, उसके बूते अगले साल का विधानसभा चुनाव फिर जीतेगी. ममता के इस ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर राज्य के वित्त मंत्री […]
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि लोकतंत्र में आखिरी फैसला लोगों का होता है. उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चार साल में जो विकास कार्य किये हैं, उसके बूते अगले साल का विधानसभा चुनाव फिर जीतेगी. ममता के इस ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा, ‘ट्वीट के बारे में उनसे ही पूछना बेहतर होगा.’ इस ट्वीट पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, ‘ममता का बयान शासन के नाम पर उनकी घबराहट को जाहिर करता है. वह बहुत अच्छी तरह से जानती हैं कि उनकी सरकार ने शासन के नाम पर कुछ नहीं किया है. बंगाल में भाजपा के उभरने ने उन्हें अधिक घबराहट में डाला है.’ माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि वह विश्वास में कमी के चलते ऐसा कह रही हैं.