केजीवीके : कुच्चू में लगा किसान प्रशिक्षण शिविर (आवश्यक)
ओरमांझी़ केजीवीके रूक्का के तत्वावधान में शनिवार को महुवाढीपा (कुच्चू) में किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया़ इसमें किसानों को श्री विधि तकनीक से खेती करने की जानकारी दी गयी. किसानों को बीजों का चयन व इसकी रोपाई के बारे भी बताया गया. प्रशिक्षण दिलीप प्रसाद यादव व भानू प्रताप ने दिया़ प्रशिक्षण में रमेश […]
ओरमांझी़ केजीवीके रूक्का के तत्वावधान में शनिवार को महुवाढीपा (कुच्चू) में किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया़ इसमें किसानों को श्री विधि तकनीक से खेती करने की जानकारी दी गयी. किसानों को बीजों का चयन व इसकी रोपाई के बारे भी बताया गया. प्रशिक्षण दिलीप प्रसाद यादव व भानू प्रताप ने दिया़ प्रशिक्षण में रमेश महतो, तुलसी महतो, राजेंद्र भंडारी, केशव महतो, सुनीता देवी, गीता देवी, रिबन देवी व तारा देवी सहित अन्य मौजूद थे.