हाथियों ने फसल रौंदी, 1.5 लाख का धान बीज खा गये…ओके
2- रधुबेड़ा में हाथियों ने घर को गिरायेसोनाहातू. प्रखंड के बलुवाडीह व रघुबेड़ा गांव में हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की रात जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने बुलवाडीह स्थित इंद्रजीत कोइरी की धान बीज की दुकान को तहस-नहस कर दिया. दुकान में रखे 1.5 लाख रुपये का धान बीज हाथी खा गये. इसके बाद […]
2- रधुबेड़ा में हाथियों ने घर को गिरायेसोनाहातू. प्रखंड के बलुवाडीह व रघुबेड़ा गांव में हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की रात जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने बुलवाडीह स्थित इंद्रजीत कोइरी की धान बीज की दुकान को तहस-नहस कर दिया. दुकान में रखे 1.5 लाख रुपये का धान बीज हाथी खा गये. इसके बाद हाथियों के झुंड नेे नागेश्वर महतो, कुशल महतो, फागु महतो, हलधर कोइरी, चरण कोइरी, टुउ मुंडा, बुका कोइरी, झाकुड महतो व अरुण महतो के खेतों में लगी सब्जी की फसल को रौंद दिया. वहीं रघुबेड़ा गांव में हाथियों ने हलधर महतो व गिरिधारी महतो के घर को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखा दो क्विंटल धान खा गये.