क्षेत्र की सुरक्षा खुद करने का निर्णय
हटिया . जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह में आपराधिक घटनाओं में हुई वृद्ध से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. कई मामलों में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला, इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. पुलिस के सुस्त रवैये को देखते हुए रोड नंबर 9 के लोगों ने शुक्रवार को […]
हटिया . जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह में आपराधिक घटनाओं में हुई वृद्ध से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. कई मामलों में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला, इससे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. पुलिस के सुस्त रवैये को देखते हुए रोड नंबर 9 के लोगों ने शुक्रवार को बैठक की. इसमें क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खुद आगे आने का निर्णय लिया गया. दो रात्रि प्रहरी नियुक्त करने की बात कही गयी. इधर, शुक्रवार की रात में मुहल्ले वालों ने रतजगा किया.