पहली बारिश में ही टूटने लगी सड़क

27 मनिका 1- हल्की बारिस में धसी कालिकरण सड़क 27 मनिका 2 – कालिकरण सड़क पर उगी घांसअतिरिक्त केंद्रीय सहायता मद से 45 लाख की लागत से बन रही है सड़कएनएच-75 से औराटांड़, मटलौंग मुख्य पथ तक बननी है यह सड़कप्रतिनिधि, मनिकाप्रखंड के जुंगूर पंचायत में अतिरिक्त केंद्रीय सहायता मद से 45 लाख रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 8:04 PM

27 मनिका 1- हल्की बारिस में धसी कालिकरण सड़क 27 मनिका 2 – कालिकरण सड़क पर उगी घांसअतिरिक्त केंद्रीय सहायता मद से 45 लाख की लागत से बन रही है सड़कएनएच-75 से औराटांड़, मटलौंग मुख्य पथ तक बननी है यह सड़कप्रतिनिधि, मनिकाप्रखंड के जुंगूर पंचायत में अतिरिक्त केंद्रीय सहायता मद से 45 लाख रुपये की लागत से बन रही सड़क पहली बारिश में ही टूटने लगी है. कई जगह पर सड़क धंस चुकी है. इससे निर्माण कार्य पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. निर्माण इस तरह कराया गया है कि कालीकरण के बाद भी सड़क के बीच में जहां-तहां घास उग आयी है. यह सड़क एनएच-75 से औराटांड़ होते हुए मटलौंग मुख्य पथ तक बन रही है. ग्रामीणों की मानें तो संवेदक द्वारा जैसे-तैसे कार्य कराया गया है. फिलहाल निर्माण कार्य बंद है. कई मजदूरों की मजदूरी महीनों से बकाया है. संवेदक राजकिशोर यादव हैं. सड़क का शिलान्यास विधायक हरिकृष्ण सिंह ने सात सितंबर 2014 को किया था़ उस वक्त उन्होंने विभाग के अधिकारियों व संवेदक को गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया था. इस संबंध में जानकारी के लिए जेइ मुकेश कुमार से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version