समानता के लिए दी जाती है पोशाक
कधवन मध्य विद्यालय में पोशाक का वितरणफोटो: कैप्सन- पोशाक वितरण करते अधिकारीविश्रामपुर(पलामू). कधवन मध्य विद्यालय मंे वर्ग एक से वर्ग आठ तक के 202 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया़ पोशाक वितरण समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य बिरेंद्र शर्मा व संचालन शिक्षक दिलीप पाठक ने किया़ मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी धनेश्वर उरांव […]
कधवन मध्य विद्यालय में पोशाक का वितरणफोटो: कैप्सन- पोशाक वितरण करते अधिकारीविश्रामपुर(पलामू). कधवन मध्य विद्यालय मंे वर्ग एक से वर्ग आठ तक के 202 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया़ पोशाक वितरण समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य बिरेंद्र शर्मा व संचालन शिक्षक दिलीप पाठक ने किया़ मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी धनेश्वर उरांव ने कहा कि बच्चों में एक रूपता लाने के लिए सरकार द्वारा पोशाक का वितरण किया जाता है़ पोशाक के वितरण से अमीर-गरीब सभी के बच्चे एक ही डे्रस में स्कूल आते-जाते है, जिससे किसी भी बच्चों में हीन भावना नहीं आती़ प्रबंध समिति अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पोशाक से विभिन्नता में समानता दिखाई देता है़, जिससे गरीब मेधावी छात्र-छात्रा भी पूरे मनोबल के साथ शिक्षा ग्रहण करते है़ं पोशाक वितरण समारोह में भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिंह, राम कुमार सिंह, जयनंदन सिंह, बिष्णु सिंह, रामव्रत सिंह, लालसा देवी सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा व कई अभिभावक मौजूद थे.