बीडीओ व मुखिया ने जाना इएफएमएस संचालन (तसवीर ट्रैक पर है)
रांची. मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम (इएफएमएस) के संचालन के लिए शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला समाहरणालय में किया गया. उदघाटन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता ने किया. कार्यशाला में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत सेवक, ग्राम रोजगार सेवकों ने भाग लिया. […]
रांची. मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम (इएफएमएस) के संचालन के लिए शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला समाहरणालय में किया गया. उदघाटन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता ने किया. कार्यशाला में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत सेवक, ग्राम रोजगार सेवकों ने भाग लिया. मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि मनरेगा योजना अंतर्गत पंचायत स्तर से इएफएमएस के माध्यम से भुगतान किया जाना है. जिसके लिए प्रथम हस्ताक्षरी पंचायत सेवक एवं द्वितीय हस्ताक्षरी मुखिया होंगे. प्रत्येक प्रखंड में विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, ताकि इएफएमएस के कार्यान्वयन की जानकारी मुखिया एवं पंचायत सेवक को मिल सके. कार्यशाला में जिला सूचना पदाधिकारी दीपक कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ऋतु राज, परियोजना पदाधिकारी रविकर श्याम, जिला समन्वयक अभय कुमार, प्रोग्रामर एवं अन्य उपस्थित थे.