एनएसयूआइ का मारवाड़ी कॉलेज में हेल्प डेस्क (तसवीर ट्रैक पर है)
रांची. एनएसयूआइ द्वारा मारवाड़ी कॉलेज में विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को नामांकन आदि की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया. महासचिव सैयद फरहान के नेतृत्व में आयोजित हेल्प डेस्क का उदघाटन राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन ने किया. इसके माध्यम से छात्रों को संबंधित विभाग, फार्म, रसीद, अंतिम तिथि, शुल्क व कोर्स के संबंध में […]
रांची. एनएसयूआइ द्वारा मारवाड़ी कॉलेज में विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को नामांकन आदि की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया. महासचिव सैयद फरहान के नेतृत्व में आयोजित हेल्प डेस्क का उदघाटन राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रौशन ने किया. इसके माध्यम से छात्रों को संबंधित विभाग, फार्म, रसीद, अंतिम तिथि, शुल्क व कोर्स के संबंध में जानकारी दी गयी. इस दौरान एनएसयूआइ द्वारा सदस्यता अभियान भी चलाया गया. दिन भर लगभग 400 छात्रों ने इसका लाभ उठाया. इस अवसर पर राहुल चौबे, अभिमन्यु, मो आसिफ, रितेश, हिमांशु, अमन, तौसिफ, नंदन, सुप्रिया, पूजा अन्य उपस्थित थे.