केंद्रीय सरना समिति ने धर्मगुरु का पुतला फूंका

– 28 जून का झारखंड बंद स्थगित करने का विरोधसंवाददाता, रांचीकेंद्रीय सरना समिति ने आदिवासी मूलवासी समन्वय समिति द्वारा 28 जून के झारखंड बंद को स्थगित कर देने की भर्त्सना की और अलबर्ट एक्का चौक पर समन्वय समिति के अध्यक्ष धर्मगुरु बंधन तिग्गा का पुतला फूंका. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:04 PM

– 28 जून का झारखंड बंद स्थगित करने का विरोधसंवाददाता, रांचीकेंद्रीय सरना समिति ने आदिवासी मूलवासी समन्वय समिति द्वारा 28 जून के झारखंड बंद को स्थगित कर देने की भर्त्सना की और अलबर्ट एक्का चौक पर समन्वय समिति के अध्यक्ष धर्मगुरु बंधन तिग्गा का पुतला फूंका. केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि 28 जून का झारखंड बंद स्थानीयता के मुद्दे पर था. कुछ लोग जब चाहे बंद की घोषणा करते हैं और जब चाहे वापस ले लेते हैं. इससे झारखंडी मुद्दे गौण हो रहे हैं. आने वाले दिनों में इसका खामियाजा झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों को भुगतना होगा. समन्वय समिति में 35 संगठन शामिल हैं.इस अवसर पर मुन्ना टोपो, सत्यनारायण लकड़ा, जयंत टोप्पो, निर्मल पाहन, संदीप उरांव, भगत उरांव, आकाश उरांव, हेमंत कुजूर, शोभा कच्छप, अनीता गाड़ी, रंजीत टोप्पो, बाना मुंडा, अब्दुल रहमान, प्रकाश बेक, सोनू टोप्पो, निर्मल पाहन, सुखदेव मुंडा, मेघा उरांव, बसंत महतो व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version