रांची. धुर्वा में निर्माणाधीन झारखंड ज्यूडिशियल बिल्डिंग का शनिवार को निरीक्षण किया गया. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने एकेडमी भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए भवन निर्माण विभाग को त्वरित गति से कार्य करने का निर्देश दिया. यह भी कहा कि सितंबर माह तक हर हाल में एकेडमी भवन को सौंप दिया जाये. उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. इस अवसर पर जस्टिस डीएन पटेल सहित अधिकतर न्यायाधीश, रजिस्ट्रार जनरल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
सितंबर तक सौंप दें ज्यूडिशियल बिल्डिंग : चीफ जस्टिस
रांची. धुर्वा में निर्माणाधीन झारखंड ज्यूडिशियल बिल्डिंग का शनिवार को निरीक्षण किया गया. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने एकेडमी भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए भवन निर्माण विभाग को त्वरित गति से कार्य करने का निर्देश दिया. यह भी कहा कि सितंबर माह तक हर हाल में एकेडमी भवन को सौंप दिया जाये. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है