एक जुलाई को एलटीटीई रद्द रहेगी

रांची. एक जुलाई को रांची से मुंबई के लिए खुलनेवाली एलटीटीई एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इस ट्रेन में जिन यात्रियों का टिकट है, उनका पैसा रेलवे आरक्षण काउंटर से वापस कर दिया जायेगा. इटारसी में आरआरआइ (रूट रिले इंटरलॉकिंग) के जल जाने के कारण इसे रद्द किया गया है. यह सूचना रेलवे की ओर से जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:04 PM

रांची. एक जुलाई को रांची से मुंबई के लिए खुलनेवाली एलटीटीई एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इस ट्रेन में जिन यात्रियों का टिकट है, उनका पैसा रेलवे आरक्षण काउंटर से वापस कर दिया जायेगा. इटारसी में आरआरआइ (रूट रिले इंटरलॉकिंग) के जल जाने के कारण इसे रद्द किया गया है. यह सूचना रेलवे की ओर से जारी की गयी है. मालूम हो कि 27 जून को मुंबई से खुलनेवाली 18610 एलटीटीई रांची एक्सप्रेस भी रद्द रही. यह ट्रेन सोमवार को रांची नहीं आयेगी. आसनसोल व खड़गपुर पैसेंजर आज रद्द रहेगी रांची. रांची से खुलनेवाली व आनेवाली 63598/ 97 आसनसोल व 58025/26 खड़गपुर पैसेंजर रविवार को रद्द रहेगी. आर्द्रा डिवीजन में कार्य के कारण इसे रद्द किया गया है. वहीं, रांची-गरबेता पैसेंजर एक घंटे विलंब से खुलेगी. कई ट्रेनें विलंब से आयींरांची. राजधानी पहुंचनेवाली कई ट्रेनें शनिवार को विलंब से आयी, जिस कारण यात्री परेशान रहे. जम्मूतवी-हटिया-राउरकेला एक्सप्रेस चार घंटे, वर्द्धमान पैसेंजर एक, जयनगर एक्सप्रेस दो, न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस एक, टाटा-झारसुगुड़ा पैसेंजर दो घंटे 50 मिनट व हावड़ा-हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस ढाई घंटे विलंब से आयीं.

Next Article

Exit mobile version