एसपीजी ने किया रिहर्सल
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शनिवार को एसपीजी ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रिहर्सल किया. सीआइएसएफ के जवानों ने जगह-जगह श्वान दस्ता व मेटल डिटेक्टर से जांच की. वहीं पीएम के लिए आये एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टर के आसपास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गयी. हेलीकॉप्टर के पास जिला […]
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शनिवार को एसपीजी ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रिहर्सल किया. सीआइएसएफ के जवानों ने जगह-जगह श्वान दस्ता व मेटल डिटेक्टर से जांच की. वहीं पीएम के लिए आये एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टर के आसपास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी गयी. हेलीकॉप्टर के पास जिला प्रशासन के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि पीएम का आगमन सुबह 10.55 बजे है. इसको लेकर एयरपोर्ट में नो फ्लाइ जोन घोषित किया गया है. वहीं एयरलाइंस के अधिकारियों ने कहा है कि पीएम दोपहर 2.00 बजे लौंटेगे. इसको लेकर जेट एयरवेज के विमान के समय में बदलाव हो सकता है. इधर एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि रविवार को एयरपोर्ट पर विशेष चौकसी रहेगी.