सुरक्षा से संबंधित तैयारियों को लेकर बैठक

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जून को रांची एयरपोर्ट पर आगमन और वहां से हजारीबाग जाने के दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजाम के संबंध में शनिवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने बैठक की. बैठक में सिटी एसपी, हटिया डीएसपी, डोरंडा इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. एसएसपी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:04 PM

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जून को रांची एयरपोर्ट पर आगमन और वहां से हजारीबाग जाने के दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजाम के संबंध में शनिवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने बैठक की. बैठक में सिटी एसपी, हटिया डीएसपी, डोरंडा इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जब प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर पहुंचें. उस दौरान एयरपोर्ट के बाहर भी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जायें. इस पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया गया.सुरक्षा को लेकर हुई होटलों की चेकिंग इधर, एसएसपी के निर्देश पर गत शुक्रवार की रात 1.30 बजे से लेकर शनिवार की अहले सुबह तक राजधानी के विभिन्न होटलों की जांच की गयी. जांच के दौरान सभी होटलों के कमरों की तलाशी ली गयी. यह देखा गया कि कमरे में कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं ठहरा है. हालांकि जांच के दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version