रिखियापीठ के यंत्र को किया गया स्थापित

खबर आवश्यक हैतसवीर राज वर्मा की रांची. गुरु दर्शन योग केंद्र व योग मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कांके रोड स्थित गुरु दर्शन योग केंद्र में एक दिवसीय विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार योग विद्यालय के वरीय योग शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मंत्रोच्चार के साथ की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:04 PM

खबर आवश्यक हैतसवीर राज वर्मा की रांची. गुरु दर्शन योग केंद्र व योग मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कांके रोड स्थित गुरु दर्शन योग केंद्र में एक दिवसीय विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार योग विद्यालय के वरीय योग शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने मंत्रोच्चार के साथ की. तत्पश्चात रिखियापीठ से आये स्वामी योगप्रताप सरस्वती, नित्य चैतन्य सरस्वती व सत्य स्वरूप सरस्वती ने स्वामी सत्संगी द्वारा भेजे गये विशेष यंत्र को विधि-विधान के साथ स्थापित किया. योगाचायार्ें ने उपस्थित लोगों को अंत मौन और अजपा जप का पाठ कराया. ध्यान करने की कई विधि बतायी गयी. मौके पर योग शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु दर्शन योग केंद्र में नियमित रूप से योग की कक्षा चलायी जा रही है, जिसमें राजधानी के हजारों लोग योग की शिक्षा पा रहे हैं. कार्यक्रम में योग मित्र मंडल के अध्यक्ष आरके कटारिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version