सड़क दूर्घटना में नाजीर की मौत
सिमडेगा. सड़क दुर्घटना में सिमडेगा प्रखंड के नाजिर की मौत हो गयी. घटना सिमडेगा-ठेठईटांगर मुख्य पथ पर टकुपानी के निकट जगरनाथ मंदिर के पास देर शाम को घटी. घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक ठेठईटांगर प्रख्ंाड के बेलाटोली निवासी आलोक डुंगडुंग सिमडेगा प्रखंड में नाजिर था. वह शनिवार को काम करने के बाद […]
सिमडेगा. सड़क दुर्घटना में सिमडेगा प्रखंड के नाजिर की मौत हो गयी. घटना सिमडेगा-ठेठईटांगर मुख्य पथ पर टकुपानी के निकट जगरनाथ मंदिर के पास देर शाम को घटी. घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक ठेठईटांगर प्रख्ंाड के बेलाटोली निवासी आलोक डुंगडुंग सिमडेगा प्रखंड में नाजिर था. वह शनिवार को काम करने के बाद शाम को वापस घर अपनी सीबी जेड मोटारसाइकिल से लौट रहे थे. इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. वाहन की चपेट में आने के बाद आलोक डुंगडुंग की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद ठेठईटांगर पुलिस मौके पर पहुंच गयी.