भाजपा उद्योगपतियों की सरकार है : बाबूलाल

तसवीर : 27 सीबीएस 2 पदयात्रा कर शहर भ्रमण करते बाबूलाल.3- माधव सभागार में उपस्थित झाविमो कार्यकर्तासंवाददाता, चाईबासान्याय यात्रा पर शनिवार को चाईबासा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों की सरकार है. चाहे वह केंद्र हो या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:04 PM

तसवीर : 27 सीबीएस 2 पदयात्रा कर शहर भ्रमण करते बाबूलाल.3- माधव सभागार में उपस्थित झाविमो कार्यकर्तासंवाददाता, चाईबासान्याय यात्रा पर शनिवार को चाईबासा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों की सरकार है. चाहे वह केंद्र हो या झारखंड सरकार, दोनों उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं. भूमि अधिग्रहण बिल लागू करके उद्योगपतियों से गरीबों, किसानों तथा आदिवासियों की जमीन लूटने की केंद्र और राज्य सरकार साजिश कर रही है. चाईबासा के माधव सभागार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार के गठन को छह माह बीत गये हैं. इस छह माह में एक इंच भी कहीं विकास कार्य नहीं दिख रहा है. केवल रोज नयी-नयी घोषणाएं की जा रही हैं. इस सरकार का समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं है.

Next Article

Exit mobile version