ब्रिटेन में परेड पर हमले की साजिश विफल

लंदन. ब्रिटेन की पुलिस ने शनिवार को यहां सशस्त्र बल दिवस के अवसर पर आयोजित परेड को निशाना बनाकर इसलामिक स्टेट (आइएस) द्वारा आत्मघाती हमला किये जाने की साजिश को विफल कर दिया. हमले का मकसद 2013 में मारे गये ली रिगबी की रेजीमेंट के सैनिकों को मारना था. अखबार सन के अनुसार प्रेशर कूकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 10:04 PM

लंदन. ब्रिटेन की पुलिस ने शनिवार को यहां सशस्त्र बल दिवस के अवसर पर आयोजित परेड को निशाना बनाकर इसलामिक स्टेट (आइएस) द्वारा आत्मघाती हमला किये जाने की साजिश को विफल कर दिया. हमले का मकसद 2013 में मारे गये ली रिगबी की रेजीमेंट के सैनिकों को मारना था. अखबार सन के अनुसार प्रेशर कूकर बम से सैनिकों के अलावा मार्ग में परेड देखनेवालों को भी निशाना बनाने का इरादा था. साजिश का पता तब लगा जब सीरिया में आइएस के एक नेता ने अखबार के एक अंडरकवर जांचकर्ता को इसे ले जाने के लिए अनजाने में भर्ती किया. अखबार के अनुसार आइएस के एक नेता ने अपना नाम जुनैद हुसैन बताया और अखबार के जांचकर्ता से कहा, यह बड़ा धमाका होगा. हम उनके सैनिकों पर उनकी ही धरती पर निशाना साधेंगे.

Next Article

Exit mobile version