आप के लोगो डिजाइनर ने भेजा केजरीवाल को नोटिस
लखनऊ. आम आदमी पार्टी (आप) के लोगो डिजाइनर और पूर्व कार्यकर्ता सुनील लाल ने पार्टी मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नेाटिस भेज कर पार्टी वेबसाइट सहित सभी तरह के आधिकारिक कामकाज से उनके बनाये लोगो का प्रयोग बंद कर देने का आग्रह किया है. लाल ने कहा, मैंने अपने अधिवक्ता अविनाश चंद्र […]
लखनऊ. आम आदमी पार्टी (आप) के लोगो डिजाइनर और पूर्व कार्यकर्ता सुनील लाल ने पार्टी मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नेाटिस भेज कर पार्टी वेबसाइट सहित सभी तरह के आधिकारिक कामकाज से उनके बनाये लोगो का प्रयोग बंद कर देने का आग्रह किया है. लाल ने कहा, मैंने अपने अधिवक्ता अविनाश चंद्र के जरिये 22 जून को केजरीवाल को एक नोटिस भेज कर मेरे बनाये लोगो का प्रयोग बंद कर देने को कहा है अन्यथा इसके लिए मुझे मजबूरन अदालत में जाना पड़ेगा. लाल ने बताया कि इससे पहले वे आठ अप्रैल को केजरीवाल को अपने लोगो का प्रयोग बंद कर देने के लिए एक पत्र लिख चुके है, जिसके बाद कुछ स्थानों से उसे हटाया भी जा चुका है.