आत्मसमर्पण व पुनर्निवास कार्यक्रम की जानकारी ली

बानो(सिमडेगा). पीएलएफआइ के एरिया कमंडर करण जी के माता-पिता ने झारखंड सरकार के द्बारा नक्सली आत्मसमर्पण व पुनर्वास कार्यक्रम की जानकारी बानो पुलिस से ली. बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा ने करण जी के माता-पिता को आत्मसमर्पण नीति व पुनर्वास के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि सरेंडर करनेवाले नक्सली को सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 10:04 PM

बानो(सिमडेगा). पीएलएफआइ के एरिया कमंडर करण जी के माता-पिता ने झारखंड सरकार के द्बारा नक्सली आत्मसमर्पण व पुनर्वास कार्यक्रम की जानकारी बानो पुलिस से ली. बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा ने करण जी के माता-पिता को आत्मसमर्पण नीति व पुनर्वास के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि सरेंडर करनेवाले नक्सली को सरकार व विभाग से विभिन्न प्रकार के लाभ दिये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version