कार्यक्रम में क्या-क्या होगा

– प्रधानमंत्री 12 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे. – केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह 12.04 से 12.09 बजे तक स्वागत भाषण देंगे – इसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास का 15 मिनट का भाषण होगा – स्टील प्लांट के लिए एमओयू होगा – दिन के 12.16 से 01.01 बजे तक प्रधानमंत्री आइएआरआइ का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 11:04 PM

– प्रधानमंत्री 12 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे. – केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह 12.04 से 12.09 बजे तक स्वागत भाषण देंगे – इसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास का 15 मिनट का भाषण होगा – स्टील प्लांट के लिए एमओयू होगा – दिन के 12.16 से 01.01 बजे तक प्रधानमंत्री आइएआरआइ का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सभा को संबोधित करेंगे. – इसके बाद उन्हें मोमेंटो दिया जायेगा. और फिर डॉ एस अयप्पन धन्यवाद ज्ञापन करेंगे

Next Article

Exit mobile version