ट्रैफिक पुलिस के रवैये पर चेंबर ने जताया रोष
निबंधन विभाग के डेवलपमेंट एग्रीमेंट शुल्क पर आपत्ति जतायी
रांची : चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में कहा गया कि जीएसटी का एक्ट अभी नहीं बना है. रूल भी तय नहीं हैं. शेड्यूल भी अभी नहीं बन सका है. ऐसे में जीएसटी को स्वीकार करना व्यवसाय जगत के अनुकूल नहीं है. जिस ढंग से वैट लगाया गया था, उसके क्या परिणाम आये, यह हमारे सामने है. सरकार को इसे लागू करने के पूर्व कंस्टीट्यूशनल एमेंडमेंट करना चाहिए. यह भी तय किया गया कि जल्द ही वाणिज्यकर आयुक्त के साथ चेंबर भवन में जीएसटी पर चर्चा की जायेगी.
ट्रैफिक व्यवस्था पर रोष
बैठक में शहर की ट्रॉफिक व्यवस्था और ट्रॉफिक पुलिसकर्मियों के र्दुव्यवहार पर रोष जताया गया. इसमें सुधार के लिए कड़ा रुख अख्तियार करने का निर्णय लिया गया. चेम्बर के सदस्यों ने स्पष्ट कहा कि शहर में पदस्थापित यातायात पुलिसकर्मियों का रवैया उचित नहीं है.
सडकों पर खड़े ठेले, खोमचे, टेंपो, रिक्शा से होनेवाले जाम की चिंता ना करते हुए वे गणमान्य लोगों को ही अपना शिकार बनाते हैं. चालान काटने की प्रवृत्ति बढ़ गयी है.
निबंधन शुल्क पर आपत्ति
निबंधन विभाग द्वारा निर्धारित डेवलपमेंट एग्रीमेंट के निबंधन शुल्क की दर पर चेम्बर सदस्यों ने आपत्ति जतायी. कहा गया कि जमीन आवासीय होने पर भी व्यावसायिक शुल्क लिया जा रहा है. बिना भवन बने निर्माण राशि पर दो फीसदी की मांग भी अव्यावहारिक है.
बैठक में यह भी कहा गया कि शहर में फूटपाथ/नाली निर्माण के लिए तोड़ी गयी सड़कों से लोगों को परेशानी हो रही है. विभागों के बीच सामंजस्य नहीं होने से बीएसएनएल की सेवा बाधित हो जाती है. राजधानी एक्सप्रेस में साफ-सफाई और खाने की व्यवस्था को ठीक करने के लिए चेम्बर ने डीआरएम को भी धन्यवाद दिया.
फरवरी में लगेगा ट्रेड फेयर
निर्णय लिया गया कि फरवरी माह में चेंबर और जीएस मार्केटिंग के संयुक्त प्रयास से रांची, मोरहाबादी में ट्रेड फेयर लगाया जायेगा. आज की बैठक में उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल, महासचिव पवन शर्मा, सह सचिव श्यामसुन्दर अग्रवाल, सोनी मेहता, कार्यकारिणी सदस्य किशोर मंत्री, राहुल मारू, प्रवीण छाबडा, कमल जैन, प्रदीप जैन, दीनदयाल वर्णवाल, काशी प्रसाद कनोई, राहुल मारू, आशीष भाटिया, आरडी सिंह, रंजीत टिबड़ेवाल, विकास सिंह, आरके चौधरी, बीडी शाह, किशन अग्रवाल, रवि भट्ट, डॉ अनंत सिन्हा, संजीव पोद्दार, मुकेश कुमार, प्रकाश शाह, शशांक भारद्वाज, राम बांगड़, अशोक नागपाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.