हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस में जेवरात की चोरी
रांची : हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस में सफर के दौरान प्रेमांशु शेखर दास की बैग किसी ने चोरी कर ली. बैग में 50 हजार रुपये के जेवरात, कैमरा और अन्य सामान थे. घटना को लेकर डोरंडा थाना क्षेत्र निवासी प्रेमांशु ने राजकीय रेल थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शनिवार को लिखित शिकायत दर्ज करायी. लिखित शिकायत […]
रांची : हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस में सफर के दौरान प्रेमांशु शेखर दास की बैग किसी ने चोरी कर ली. बैग में 50 हजार रुपये के जेवरात, कैमरा और अन्य सामान थे. घटना को लेकर डोरंडा थाना क्षेत्र निवासी प्रेमांशु ने राजकीय रेल थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शनिवार को लिखित शिकायत दर्ज करायी.
लिखित शिकायत के अनुसार प्रेमांशु शेखर दास अपने परिवार के साथ हटिया- हावड़ा एक्सप्रेस से 26 जून को रांची आ रहे थे. जब 27 जून को ट्रेन मूरी स्टेशन के समीप पहुंची, तब उन्होंने देखा कि सीट के नीचे चेन से बंधी ट्रॉली बैग किसी ने चोरी कर ली है. जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत रेल थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलने के बाद रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.