मंत्री ने दी जल संसाधन की भूमि

पलामू में शिक्षण संस्थानों के लिए पलामू में लंबे समय से शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिए भूमि की मांग की जा रही थी रांची : जल संसाधन सह पीएचइडी मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने पलामू जिला में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, अभियंत्रण महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:18 AM
पलामू में शिक्षण संस्थानों के लिए
पलामू में लंबे समय से शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिए भूमि की मांग की जा रही थी
रांची : जल संसाधन सह पीएचइडी मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने पलामू जिला में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय, अभियंत्रण महाविद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर सहमति प्रदान कर दी है.
पलामू में 41.03 एकड़ भूमि पर नीलांबर-पीतांबर विवि, 24.01 एकड़ पर अभियंत्रण महाविद्यालय,10.53 एकड़ भूमि पर राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान और आठ एकड़ जमीन पर केंद्रीय विद्यालय का निर्माण प्रस्तावित है. सभी शिक्षण संस्थानों का निर्माण जल संसाधन विभाग के स्वामित्व वाली भूमि पर प्रस्तावित था. विभागीय मंत्री की सहमति के बाद इन शिक्षण संस्थानों को लेकर सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
मालूम हो कि पलामू में लंबे समय से शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिए भूमि की मांग की जा रही थी. भूमि उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों ने कई बार बैठकें भी की थी, मगर अब तक सफलता नहीं मिली थी. श्री चौधरी ने स्वयं पहल कर विभागीय अधिकारियों को पलामू में शिक्षण संस्थानों के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिये थे.

Next Article

Exit mobile version