पंसा मोड़ दुर्घटना में अबतक प्राथमिकी नहीं
हैदरनगर (पलामू). हैदरनगर-मोहम्मदगंज पथ पर पंसा मोड़ के समीप हाइवा व मोपेड की टक्कर में अमित पाठक की मौत हो गयी थी. अंत्यपरीक्षण के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं दुर्घटना में घायल बल्डिहरी गांव निवासी शकील अहमद का दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है. वह रांची के अमित मुखर्जी […]
हैदरनगर (पलामू). हैदरनगर-मोहम्मदगंज पथ पर पंसा मोड़ के समीप हाइवा व मोपेड की टक्कर में अमित पाठक की मौत हो गयी थी. अंत्यपरीक्षण के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं दुर्घटना में घायल बल्डिहरी गांव निवासी शकील अहमद का दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है. वह रांची के अमित मुखर्जी के नर्सिंग होम में भरती हैं. शकील अत्यंत गरीब हैं. गांव के लोगों ने चंदा कर उन्हें रांची में भरती कराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पंसा गांव निवासी उपेंद्र सिंह के हाइवा से घटना घटी है. पुलिस ने इस संबंध में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. हैदरनगर थाना प्रभारी भिखारी राम के अनुसार पीडि़त परिवार के आने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उधर ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी मालिक को पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देना चाहिए. राजद के अनुमंडल अध्यक्ष कलामुद्दीन खां ने कहा है कि तीन माह के दौरान हाइवा से कई घटनाएं हो चुकी है.