दुनिया के सबसे बड़े नियोक्ता में भारतीय रेलवे व सेना : रपट

त्रअमेरिका की सेना सबसे बड़ी नियोक्तात्रभारतीय रेल आठवें, सेना नौवें स्थान परनयी दिल्ली. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े नियोक्ताओं में दो भारतीय संगठन, सेना व भारतीय रेलवे भी शामिल हैं. इन दोनों में लगभग 27 लाख कर्मचारी हैं. यह अनुसंधान रपट विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूइएफ) ने प्रकाशित की है. हालांकि, आमतौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 4:04 PM

त्रअमेरिका की सेना सबसे बड़ी नियोक्तात्रभारतीय रेल आठवें, सेना नौवें स्थान परनयी दिल्ली. एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े नियोक्ताओं में दो भारतीय संगठन, सेना व भारतीय रेलवे भी शामिल हैं. इन दोनों में लगभग 27 लाख कर्मचारी हैं. यह अनुसंधान रपट विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूइएफ) ने प्रकाशित की है. हालांकि, आमतौर पर भारतीय रेलवे को दुनिया का सबसे बड़ा नियोक्ता संगठन कहा जाता है, लेकिन ऐसा लगता नहीं है, क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े नियोक्ताओं की सूची में इसे आठवें स्थान पर रखा गया है.इस सूची में 14 लाख कर्मचारियों के साथ भारतीय रेलवे आठवें स्थान पर है, जबकि उसके तुरंत बाद 13 लाख कर्मचारियों के साथ भारतीय सशस्त्र सेनाएं हैं. 32 लाख से अधिक कर्मचारियों के साथ अमेरिकी रक्षा विभाग दुनिया का सबसे बड़ा नियोक्ता है. दूसरे स्थान पर चीन की सेना (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) है, जिसमें 23 लाख लोग हैं. अमेरिकी खुदरा कंपनी वालमार्ट 21 लाख कर्मचारियों के साथ तीसरे स्थान पर है.

Next Article

Exit mobile version