तेलंगाना के विद्यालयों में पढ़ायी जायेगी राव की जीवनी
करीमनगर (तेलंगाना). तेलंगाना सरकार ने रविवार को भूतपूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की 94 जयंती पर कहा कि शीघ्र ही राज्य के विद्यालयों में उनकी जीवनी पढ़ायी जायेगी. तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के करीमनगर से सांसद बी विनोद कुमार ने यह जानकारी दी. वह यहां दिवंगत कांग्रेस नेता की 94वीं जयंती […]
करीमनगर (तेलंगाना). तेलंगाना सरकार ने रविवार को भूतपूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की 94 जयंती पर कहा कि शीघ्र ही राज्य के विद्यालयों में उनकी जीवनी पढ़ायी जायेगी. तेलंगाना की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के करीमनगर से सांसद बी विनोद कुमार ने यह जानकारी दी. वह यहां दिवंगत कांग्रेस नेता की 94वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद करीमनगर मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के पसिर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. टीआरएस सांसद ने कहा कि राव द्वारा शुरू किये गये आर्थिक सुधारों से देश का विकास हुआ. पिछली कांग्रेस सरकारों ने दिवंगत नेता की अनदेखी की. करीमनगर में 28 जून, 1921 को जन्मे राव देश के 10वें प्रधानमंत्री (1991-1996) बने. उनका वर्ष 2004 मंे निधन हो गया.