टीपीएल अयोजित करने का निर्णय…ओके

-दो जुलाई से शुरू होगा निबंधनतोरपा. आइपीएल की तर्ज पर तोरपा में तोरपा प्रीमियर लीग का आयोजन किया जायेगा़ तोरपा क्रिकेट एकेडमी की रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया़ टीपीएल में खंूटी जिला के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे़ विजेता टीम को 21 हजार तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये का नकद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 5:04 PM

-दो जुलाई से शुरू होगा निबंधनतोरपा. आइपीएल की तर्ज पर तोरपा में तोरपा प्रीमियर लीग का आयोजन किया जायेगा़ तोरपा क्रिकेट एकेडमी की रविवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया़ टीपीएल में खंूटी जिला के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे़ विजेता टीम को 21 हजार तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा़ वहीं बेस्ट बॅालर, बेस्ट बैट्समैन, मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज को अलग से पुरस्कार दिया जायेगा़ टीपीएल के लिए खिलाडि़यों का निबंधन दो से चार जुलाई तक होगा. निबंधित खिलाडि़यों में से अलग-अलग ग्रुप तैयार कर उनकी बोली लगायी जायेगी़ इसके बाद टीम का गठन किया जायेगा़ निबंधन शुल्क तीन सौ रुपये रखा गया है़ निबंधन हेतु खिलाड़ी मोबाइल नंबर 9534210201, 8051030202, 8002405019 व 9973280628 पर संपर्क कर सकते हैं. बैठक में अजीत जायसवाल, रोहित जायसवाल, विवेक कुमार, सुनील कुमार, राजेश प्रसाद, मधुसूदन जायसवाल, सुनील सोनी, दीपक तिग्गा, अभिषेक राय आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version