तीन दिन के संथाल दौरे पर गये मुख्यमंत्री

रांची . मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को तीन बजे संथाल दौरे पर निकल गये. वह 30 जून को रांची वापस लौटेंगे. रविवार की शाम वह पाकुड़ गये. वहां समाहरणालय भवन का उदघाटन किया. लिट्टीपाड़ा में बंगबंधु कार्यक्रम की समीक्षा की. सोमवार को मुख्यमंत्री साहेबगंज जायेंगे. वहां नमामी गंगे योजना पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 6:04 PM

रांची . मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को तीन बजे संथाल दौरे पर निकल गये. वह 30 जून को रांची वापस लौटेंगे. रविवार की शाम वह पाकुड़ गये. वहां समाहरणालय भवन का उदघाटन किया. लिट्टीपाड़ा में बंगबंधु कार्यक्रम की समीक्षा की. सोमवार को मुख्यमंत्री साहेबगंज जायेंगे. वहां नमामी गंगे योजना पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साहेबगंज में मुख्यमंत्री जन संवाद में भी हिस्सा लेंगे. 30 जून को श्री दास सिदो कान्हू शहीद स्थल से आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री सिदो कान्हू के पैतृक आवास भी जायेंगे. उसके बाद वह भोगनाडीह में नियुक्ति पत्र, वनाधिकार पट्टा आदि का वितरण करेंगे. 30 जून की शाम मुख्यमंत्री दुमका होते हुए रांची वापस लौट जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version