पोलियो व खसरा को लेकर कार्यशाला
बानो(सिमडेगा). बानो स्वास्थ्य केंद्र में एएफपी पोलियो व खसरा को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ मृत्युजंय कुमार उपस्थित थे. कार्यशाला में लोगों को खसरा व पोलियो के लक्षण, निदान व बचाव के बारे जानकारी दी गयी. कार्यशाला में बताया गया कि खसरा व पोलियो रोग के रोकथाम के उपाय […]
बानो(सिमडेगा). बानो स्वास्थ्य केंद्र में एएफपी पोलियो व खसरा को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ मृत्युजंय कुमार उपस्थित थे. कार्यशाला में लोगों को खसरा व पोलियो के लक्षण, निदान व बचाव के बारे जानकारी दी गयी. कार्यशाला में बताया गया कि खसरा व पोलियो रोग के रोकथाम के उपाय बताये गये. इस अवसर पर डॉ शंभु कुमार, श्यामनंदन, श्यााम आचार्य, दुति उरांव आदि उपस्थित थे.हत्याकांड में शामिल पांच अन्य को भेजा जेलबानो(सिमडेगा). बानो पुलिस ने तिहरे हत्याकांड में शामिल पांच और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अरोपियों में सुखराम समद, सहरोई समद, मरसलन समद, ओलीसन समद, पांडु समद शामिल हैं. बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा ने बताया कि तिहरे हत्याकंाड में शामिल छह लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. उकनारोंवा बांधडीपा में 16 जून को आपसी विवाद में पिता पुत्र सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गयी थी. इसमें 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने बताया कि दाउद लुगुन व उसके पुत्र रशिकन लुगुन व जुनुल लुगुन की हत्या की गयी थी.नुक्कड़ नाटक कियाबानो(सिमडेगा). न्यू झारखंड कला संगीत सृजन केंद्र के तत्वावधान में प्रखंड के बेडाहोंजर, उकौली, सोड़ा, कोनसोदे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अंधविश्वास लोगों को जागरूक किया गया. दल में लक्ष्मी नाथ महतो, सुनील कुमार, जीरामणी देवी आदि शामिल थे.