अंगरेजी में लिखी पहली बाइबिल बिक सकती है 35000 पाउंड में
लंदन. अंगरेजी में मुद्रित बाइबिल की पहली दुर्लभ प्रति की कीमत यहां एक नीलामी में 35000 पाउंड लगने की उम्मीद है. न्यू टेस्टामेंट का अंगरेजी में अनुवाद विलियम टायंडले ने किया था, जिसे इसके वर्तमान मालिक ने 1960 के दशक में 25 शिलिंग में खरीदा था. इसका मुद्रण टायंडले की अंगरेजी में पूरी बाइबिल के […]
लंदन. अंगरेजी में मुद्रित बाइबिल की पहली दुर्लभ प्रति की कीमत यहां एक नीलामी में 35000 पाउंड लगने की उम्मीद है. न्यू टेस्टामेंट का अंगरेजी में अनुवाद विलियम टायंडले ने किया था, जिसे इसके वर्तमान मालिक ने 1960 के दशक में 25 शिलिंग में खरीदा था. इसका मुद्रण टायंडले की अंगरेजी में पूरी बाइबिल के 1526 में मुद्रण के बाद 1537 में हुआ. सोथबे इसकी नीलमाी अगले माह लंदन में करने जा रहा है, जिसकी कीमत 35000 पांडल लगने की उम्मीद है. टायंडले को बेल्जियम के एंटवर्प में गिरफ्तार कर लिया गया और विधर्मी मानकर उसे 1536 में फांसी दे दी गयी. ब्रिटेन में पायी गयी पुस्तक की प्रतियां जला डाली गयीं. बेलफास्ट टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, हेनरी अष्टम ने आखिरकार अंगरेजी में बाइबिल के चार अनुवादों को इंगलैंड में प्रकाशित करने का आदेश दिया.