रोड सेल ट्रकों के लिए बनेगी पार्किंग…ओके

फोटो 1 – बैठक में मौजूद लोग डकरा. रोड़ सेल के ट्रकों के कारण हर रोज शाम में डकरा-खलारी मुख्य मार्ग पर लगने वाला जाम एक गंभीर समस्या है. उक्त समस्या को दूर करने के लिए एनके प्रबंधन और खलारी पुलिस मिल कर रास्ता निकालेगी. जाम से मुक्ति के लिए सबसे पहले ट्रकों की पार्किंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:04 PM

फोटो 1 – बैठक में मौजूद लोग डकरा. रोड़ सेल के ट्रकों के कारण हर रोज शाम में डकरा-खलारी मुख्य मार्ग पर लगने वाला जाम एक गंभीर समस्या है. उक्त समस्या को दूर करने के लिए एनके प्रबंधन और खलारी पुलिस मिल कर रास्ता निकालेगी. जाम से मुक्ति के लिए सबसे पहले ट्रकों की पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. यह निर्णय रविवार को पुलिस और प्रबंधन के बीच बैठक में लिया गया. डकरा बी-ब्लॉक में जमीन समतल कर ट्रकों के पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में केडी मार्केट में बिजली व सड़क की समस्या को दूर करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. इस अवसर पर खलारी डीएसपी प्रमोद केसरी, इंस्पेक्टर आरके रमण, थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय, एनके महाप्रबंधक केके मिश्र, एसओपी एके सिंह, सुरक्षा अधिकारी पीटर तिग्गा, राजीव कुमार, खलारी व्यवसायी संघ के रतन मिश्रा, आनंद झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version