कमेटी का घोषणा, भरत गंझू अध्यक्ष बने…ओके

फोटो 3 – बैठक में मौजूद लोग डकरा. पिछले एक माह से एनके एरिया मंे सक्रिय हुए झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन ने डकरा परियोजना के लगभग 70 सीसीएल कर्मियांे को अपने यूनियन में शामिल करा लिया है. डकरा में यूनियन ने रविवार को बैठक कर कमेटी की घोषणा की, जिसमें भरत गंझू को अध्यक्ष, संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 7:04 PM

फोटो 3 – बैठक में मौजूद लोग डकरा. पिछले एक माह से एनके एरिया मंे सक्रिय हुए झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन ने डकरा परियोजना के लगभग 70 सीसीएल कर्मियांे को अपने यूनियन में शामिल करा लिया है. डकरा में यूनियन ने रविवार को बैठक कर कमेटी की घोषणा की, जिसमें भरत गंझू को अध्यक्ष, संजय कुमार, अर्जुन कुमार, विफा गंझू को उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार सचिव, बसंत कुमार रजक, विनोद गंझू, महेश कुमार व लखन गंझू सह सचिव, राजू गंझू संगठन सचिव, प्रदीप राम महासचिव तथा सरहुला गंझू को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावे 55 लोगों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. बैठक में इस्माईल अंसारी, जंगबहादुर राम, भरत थापा, मिथिलेश पासवान, मुन्ना मिश्रा, विक्रांत कुमार, सिदेश्वर ठाकुर, सागर राम, संजय राम, रामाधार शर्मा, प्रवेश राम, विजय विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version